चेयरमैन ने सड़क और नाली का किया शिलान्यास

कृपा शंकर पांडेय चोपन- स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौरव नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली के द्वारा आरसीसी नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास पूजा अर्चना करते हुए किया। आरसीसी नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के शिलान्यास का कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि सड़क निर्माण से यातायात में लोगों को सहुलियत मिलेंगी। आवागमन में हो रही परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी। सबका साथ सबका, विकास और सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए नगर पंचायत चोपन विकास के परिदृश्य पर एक नया आयाम स्थापित करेगा। बता दे की यह कार्य नगर विकास योजना के तहत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौरव नगर में पंकज तिवारी के घर से रवि पांडेय के घर तक प्रस्तावित है। स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त किया है। तो वहीं उनके साथ मौजूद वार्ड नंबर 12 के सभासद सलीम कुरैशी ने सड़क निर्माण के लिए अध्यक्ष उस्मान अली को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी देवहूति पाण्डेय, जीतू सिंह, कुशल सिंह, सभासद डिंपल जायसवाल, लिपिक अंकित पांडेय, घनश्याम चौधरी,राकेश बिंद,सत्यप्रकाश तिवारी,बंटी सिंह,निशांत सिंघल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

हाईटेंशन तार टूटकर अधेड़ पर गिरा मौके पर मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *