सोनभद्र में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जनपद सोनभद्र में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर तापीय परियोजना ओबरा सी0 का जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य महाप्रबंधक तापीय परियोजना सी0 व संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी संबंधी समन्वय बैठक की। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान ओबरा, तापीय परियोजना कुलीन टावर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बैरेकेटिंग व्यवस्था, झाड़ियों की कटाई,पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, परिसर में साफ सफाई, शौचालय, वाहन पार्किंग, लोगों के आवागमन आदि की व्यवस्था बेहतर तरीके से किया जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा पी0 एल0 मौर्या, सी0 ओ0 चारु द्विवेदी, जिलाधिकारी स्टेनो राम आधार सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

सोनभद्र-अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा.! आदिवासियों का हक छीना.! प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट-अमित शाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *