बिहार : रेलवे स्टेशनों पर कम नहीं हो रही यात्रियों की भीड़, मुख्य सचिव ने की समीक्षा

पटना, 17 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के रेलवे स्टेशनों में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।

इस बीच, सोमवार को बिहार राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशनों पर होने वाली अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में प्लेटफॉर्म पर विशेष व्यवस्था करने सहित कई निर्णय लिए गए। भीड़ नियंत्रण के लिए संबंधित स्टेशनों में जिला पुलिस बल की तैनाती का निर्णय भी लिया गया।

दरअसल, पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु जल्द से जल्द प्रयागराज जाना चाह रहे हैं। रेलवे द्वारा भले ही महाकुंभ जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन वे नाकाफी साबित हो रही हैं। ट्रेन आने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

इस समीक्षा बैठक में एडीजी रेलवे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी मुख्यालय, बिहार के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला समाप्ति तक बिहार के प्रमुख 35 स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए जिला पुलिस तैनात की जाएगी। इनमें पूर्व मध्य रेल के 26 स्टेशन शामिल हैं। इस दौरान रेलवे जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार संवाद करेगा।

बैठक के बाद पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जहां पर्याप्त रोशनी सहित सभी प्रकार की यात्री सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित की जाएगी।

टीम होटल में आग लगने के कारण पीसीबी को महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में कटौती करनी पड़ी

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर ही टिकटों की जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों की तरह ही प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

–आईएएनएस

एमएनपी/एफएम/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *