पहले से एक किमी कम हो जाएगी बाल रेल की पटरी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता पटना: पटना जू में बाल रेल को शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार हो गया है. उसे स्वीकृति के लिए दानापुर रेल मंडल को भेज दिया गया है. इस पर करीब 7.96 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. नये प्रस्ताव के अनुसार बाल रेल की पटरियां की लंबाई 4.4 किमी से 3.17 किमी रह जाएगी.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव कई बार इसे जल्द शुरू करने की बात कह चुके हैं. जू में बाल रेल को बंद हुए करीब नौ साल हो गए हैं. इसकी शुरुआत वर्ष 2004 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने की थी. उस समय रेल पटरी का विस्तार करीब 4.4 किमी था. रेल ट्रैक पुराना होने और सड़ जाने से ट्रेन पटरी से उतर जाती थी. इसे देखते हुए बाल रेल 2015 में बंद कर दी गई थी. इससे पहले 2007-08 में रेल पटरियों की मरम्मत की गई थी. वैसे जू में पहली बार 1977 में बाल रेल की शुरुआत की गई थी. उस समय रेल के पटरियों की लंबाई 1.59 किमी थी. चिड़ियाघर में यह रेल खड़ी है. उसमें 4 बोगियां व 1 इंजन है. 1 बोगी में 25 दर्शकों की क्षमता है. एक बार में सौ लोग बैठकर जू का भ्रमण करते थे. इसमें करीब 40 मिनट लगते थे.
बाल रेल के लिए योजना बनी है. रेलवे से भी बात चल रही है. इसके प्राक्कलन को रेलवे से अंतिम स्वीकृति मिलनी है. यह कार्य नवंबर के दूसरे सप्ताह तक हो सकता है. -बंदना प्रेयसी, सचिव, पर्यावरण एवं वन विभाग

कांग्रेस पार्टी अधिवक्तओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करती है। अजय राय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *