प्रेस क्लब डाला की कार्य योजनाओं को लेकर क्लब की बैठक हुई सपन्न।

मीडिया हाउस डाला सोनभद्र-अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस एवं प्रेस क्लब डाला कि आगामी योजनाओं को लेकर प्रेस क्लब डाला की बैठक प्रेस कार्यालय पर मनोज तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौबे ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज तिवारी संरक्षक ने कहा कि प्रेस क्लब का गठन पत्रकारों के हित में किया गया था, सभी पत्रकार बंधु एक है, क्लब को और मजबूत बनाये जाने को सभी पदाधिकारी के बीच सक्रियता को लेकर पहल जारी है ताकि पत्रकारों के हित में बड़ी पहल किया जा सके। प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि चौबे ने कहा कि प्रेस क्लब डाला हमारा एक परिवार की तरह है, सभी पत्रकार एक हैं, वरिष्ठ जनों के संरक्षण एवं सहयोग से प्रेस क्लब को आगे ले जाना ही हमारा लक्ष्य है इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है जल्द ही क्लब का विस्तार होगा। जिससे प्रेस क्लब को नई दिशा मिल सके। क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखें। अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई दी। डाला के पत्रकार त्रिभुवन भास्कर की पुत्री एवं ओबरा के पत्रकार भोला दुबे के पत्नी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। मौके पर डा बी पी शर्मा, डा ए के गुप्ता (रौनियार) सुरेश सिंह, अशोक चौबे, अभिषेक शर्मा, शाहनवाज शाह, योगेंद्र पटेल, संजय केसरी, शोएब खान आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

एसबीए चुनाव: 16 अधिवक्ता सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *