चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन : उमाकांत

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सी एम हेमंत सोरेन शामिल होंगे, उक्त स्वीकृति खुद सी एम ने विधायक उमाकांत रजक के अनुरोध पत्र सौंपने के दौरान कही। इसके पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत इसी सत्र से शुरू करते हुए सभी पदों का सृजन कर स्वीकृति प्रदान करने पर बधाई दी है। साथ ही सत्र की शुरुआत के लिए आयोजित उदघाटन समारोह में शामिल होने का अनुरोध पत्र सौंपा।विधायक ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज चंदन कियारी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने बताया कि भवन बनकर तैयार होने के बाद से ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पद सृजन करते हुए चालू सत्र में प्रारंभ करने का आग्रह कर चुके हैं। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी समेत राज्य का चहुमुखी विकास के लिए वृहत कार्य योजना पर काम किया जा रहा है और सभी विभाग में काम होगा। इसके अलावा विधायक ने चंदन कियारी में जे एस डब्लू पर्वतपुर, सीतानाला को अतिशीघ्र चालू कराने का आग्रह किया जिस पर सीएम ने संतोष जनक आश्वासन दिया।