प्रयागराज से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, 'तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही'

रायपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पूरी कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रदेश लौट आए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, “तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही है, हमारा सौभाग्य है कि आज हम सभी प्रयागराज की पावन भूमि त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की है।”

विपक्ष के विधायकों के नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके भाग्य में होता है, वही लोग महाकुंभ में जाते हैं।

निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कहा, “विधानसभा-लोकसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।”

महाकुंभ की भव्यता को लेकर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “144 वर्षों बाद महाकुंभ का शुभ मुहूर्त आया है, जिसके अंतर्गत आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती से समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली और आरोग्य की मंगलकामना की।”

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कुम्भ ऊर्जा का स्रोत है, कुम्भ मानवता का प्रवाह है, कुम्भ आध्यात्मिक चेतना है, कुम्भ आत्मप्रकाश का मार्ग है, कुम्भ जीवन की गतिशीलता है, कुम्भ सृष्टि में सभी संस्कृतियों का संगम है, कुम्भ प्रकृति एवं मानव जीवन का समन्वय है, कुम्भ नदियों, वनों एवं ऋषि संस्कृति का प्रवाह है।”

तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान के पश्चात सपत्नीक विधि-विधानपूर्वक मां गंगा की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामना की।”

सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : आरएसएस

चौथे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।”

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *