सरकारी योजनाओं का निरीक्षण कर करने बैरगनिया पहुंची डीडीसी डॉ प्रीति

मीडिया हाउस 30ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत मुसाचक पंचायत के मुसहरी महादलित टोला में दलित परिवार के 35 लोगों ने अपना पक्का आवास बनाकर उसका सुखद अनुभव ले रहे हैं। सीतामढ़ी जिले के उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने कुछ ही दिनों पूर्व बैरगनिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बैरगनिया प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण की। सरकारी योजनाएं धरातल पर है अथवा नहीं, इसके निरीक्षण के लिए उन्होंने उसी दिन क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही अचानक मुसाचक पंचायत के मुसहरी महादलित टोला पहुंचकर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में सीधे लाभार्थियों से पूछताछ एवं स्थल निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि उक्त योजना के तहत एतवरिया देवी, शिवकली देवी, योगेन्द्र माझी,रीता देवी, योगी माझी, राम सखी देवी, राम ज्योति देवी, चैता मांझी, बुधिया देवी, चमेली देवी, सुखिया देवी, पूरन मांझी, सुखिया देवी,शांति देवी, प्रभा देवी, महंगू माझी, राजवंती देवी, राम ज्योति देवी, कौशल्या देवी, फूलन देवी, बिहुला देवी, बुधनी देवी, कोशिला देवी, दया देवी, महावती देवी,शीला देवी, रामरती देवी, लक्ष्मीनिया देवी, प्रेम शंकर राम, सोमरिया देवी, रामनरेश राम, विपत्ति देवी एवं सुनैना देवी सहित 35 लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि से अपना घर बनाकर उसमें सुखी पूर्वक रह रहे है। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, पंचायत के मुखिया दीनबंधु प्रसाद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिले में अलग अलग जगहों पर तालाब व नदी में डूबने से चार की हुई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *