शिक्षक संगठन की ओर से 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.लखीसराय। राज्य शिक्षक संगठन के आह्वान पर जिला शिक्षक संगठन की ओर से 5सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है । विदित हो कि इसके पूर्व राज्य के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय सचिव प्रत्येक प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव अनुमंडल अध्यक्ष, सचिव सभी अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी गण , शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ओर से बीते 3 सितंबर 2023 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना में सचिव मंडल की आहूत बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अध्यापक नियुक्ति नियुक्ति नियमावली 2023 की विसंगति, दंडात्मक कार्रवाई एवं मनमाने ढंग से अवकाश की कटौती के प्रतिरोध में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकालने निर्णय लिया गया है। इस आलोक में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ लखीसराय के तमाम पदाधिकारी गण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से जिला सचिव संजीव कुमार ने सभी शिक्षकों से 5 सितंबर को विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर विद्यालय का कार्य करने का आह्वान किया है। इसके बाद अपराहन 3:00 बजे संघ भवन में पहुंचकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के कार्य क्रम आयोजित किया गया है। इस बीच अपराह्न 4:00 बजे प्रत्येक विद्यालय से पदाधिकारी के अलावे तीन शिक्षक, शिक्षिकाएं अचूक रूप से केआरके हाई स्कूल मैदान में इक्ट्ठा होकर मौन प्रतिरोध मार्च निकालकर थाना चौक तक जाएंगे । इस दौरान शिक्षक संगठन के नेताओं ने तमाम साथियों से राज्य सरकार की कुंभकरणी निद्रा से जगाने के लिए अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की गुजारिश की गई है।

पोलियो उन्मूलन ने रोटरी की अहम भूमिका-अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *