जिला परिषद निपू लाल ने फाइनल कबड्डी मैच का किया उद्घाटन

मीडिया हाउस 19ता.बेतिया | जिला परिषद निपू लाल ने अपने क्षेत्र ग्राम डाबरिया थाना नौतन फाइनल कबड्डी मैच का उद्घाटन किया। विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार भी प्रयास में कमी की नसीहत देती है। इस कमी को दूर कर आगे अच्छे से प्रयास करें और विजय प्राप्त करें जिला परिषद निपू लाल ने टूर्नामेंट का आयोजन करवाने खेल कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की नीपू लाल ने कहा कबड्डी खेलने के लिए प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों का भारी अभाव है। यदि सरकार कबड्डी खेलने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवा दे तो पुरुष व महिला कबड्डी टीम राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने की क्षमता रखती है। वे कई बार कबड्डी खेलने वाली लड़का और लड़कियों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन न तो सरकार ही सुनती है उन्होंने सरकार से मांग की है कि कबड्डी के लिए आवश्यक खेल संसाधन जुटाए जाए