22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण दिवस पर पौधरोपण करें अवश्य-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना हैए जिसमें जन मानस को बढ़.चढ़कर भागीदारी निभानी होगीए जिससे कि यह वृक्षारोपण अभियान जन आन्दोलन अभियान जनपद में बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षाकाल प्रारम्भ हे चुका हैए यह मौसम पौधरोपण के लिए आदर्श हैए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण में आप सभी के भरपुर उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता से पौधरोपण का नया रिकाॅर्ड बने जा रहा है। इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान में प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हैए जबकि जनपद में 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैए इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागए संस्थान एवं नागरिक को प्रयास करना होगाए प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जन आन्दोलन का स्वरूप ले चुका है। इस अभियान में व्यापक जनसहयोग से जनपद में कुल हरित क्षेत्र में सतत् वृद्धि होगी,

उन्होंने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण का कार्य प्रचलित योजनाओं के साथ.साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गतए मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजनाए मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना का लाभ लेते हुएए कराया जा सकता हैए पौधरोपण में कृषि एवं अन्य निजी भूमि पर कृषि वानिकी माॅडल तथा कृषकों की इच्छा अनुसार खेतों की मेड़ पर तथा खेतों में इमारतीए फलदारए औषधीय चारा पत्ती एवं पर्यावरणीय प्रजातियों के पौधों का रोपण वृहद स्तर पर कराया जाएगा। वृक्षारोपण जन आन्दोलन की सफलता के लिए पौधों की उपलब्धता अत्यन्त महत्वपूर्ण हैए वन विभाग की पौधशालाओं में पर्याप्त संख्या मेें उच्च गुणवत्ता एवं स्वस्थ पौधों को उगाया गया हैए सम्बन्धित शासकीय विभागोंध्संस्थाओं के माध्यम से इन पौधों को निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

खनन न्यूज-बारी डाला स्थित खनन पट्टा हेतु लोक सुनवाई.? या फॉर्मेलिटी बना चर्चा का विषय.?

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण संतुलनए सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए आप सभी वृक्षारोपण जन आन्दोलन.2023 में सक्रिय भागीदारी करते हुए 22 जुलाईए 2023 को वृक्षारोपण दिवस पर पौधरोपण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जुलाईए 2023 को जनपद में पौध रोपण हेतु पौधों की बारात निकाली जायेगीए इस बारात में ब्रह्माए विष्णुए महेश के रूप में बालकों को पिपलए पाकड़ एवं बरगद के साथ रथ पर सवार किया जायेगाए रामलीला मैदान से आर0एस0एम0 स्कूल तक पौधों की बारात निकाली जायेगीए जिसमें जनप्रतिनिधिगण व सामजसेवीए स्वयंसेवी संस्थाएंए अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगें। इस अभियान के तहत जनपद मंें पौध रोपण कर ग्राम वनएवन्दन वनए आयुष वन की स्थापना भी की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *