फ्लाईओवर सर्विस रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित किया जाए-जिलाधिकारी

लापरवाही व शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज फ्लाईओवर के बगल रोड की मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किये, सड़क की मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पतली पट्टी के गढ्ढों को भर दिया जाये, सड़क की मरम्मत के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि वर्षा का जल सड़क पर रूकने न पाये, वर्षा का जल सड़क पर रूकने से सड़क की गुणवत्ता जल्द ही खराब हो जाती है, इस दौरान जिलाधिकारी ने ओवर ब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थान पर दोनों तरफ से बेरिकेटिंग करते हुए सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम महेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

पहले उभ्भा की घटना और अब पेढ़ की घटना, पुलिस की संदिग्ध भूमिका, पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग। कामरेड आर के शर्मा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *