वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन अभियान बनाएं-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र –जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृ़क्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 55 लाख 46 हजार 728 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण जन अभियान,2024 को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे कि जनपद में वृक्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा सके, वृक्षा रोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिल-जुलकर प्रयास करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोच रखें कि यह अभियान ही नहीं अपितु अपने भविष्य के लिए एक पूंजी भी तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद में 5 से 10 किलोमीटर की दूरी को चिन्हित कर लिया जाये, जिसके अगल-बगल विशेष रूप से पौधरोपण किया जाये, जिससे कि वह सड़क भविष्य में छायादार सड़क के रूप में प्रचलित हो, उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जनपद के ग्राम सभाओं में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण किया जाये, ग्राम पंचायत भवन, तालाबों के अगल-बगल, स्कूल परिसरों में पौधरोपण कराया जाये पौधरोपण में पीपल, पाकड़, नीम, बरगद के पौधों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये और उनके द्वारा भी वृक्षारोपण कराया जाये, उन्हें यह बताया जाये कि वह एक पेड़ माॅ के नाम वृक्षारोपण अवश्व करें, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा अनुराग प्रियदर्शी, प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट डाॅ भनेन्द्र सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी चुर्क विनित कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

खेत जोतते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्ट पलटने से चालक कि मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *