364 ग्राम सभा में मिनजुमला गाटा के विभाजन हेतु जनपद में चलाया जायेगा अभियान-जिलाधिकारी

Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता के अनुसार 364 ग्राम सभा में मिनजुमला गाटा विभाजन हेतु अभियान 10 नम्बर,2023 से चलाया जायेगा इस अभियान हेतु तहसील ओबरा की 30 ग्राम सभा में, घोरावल तहसील की 81 ग्राम सभाओं में दूद्धी तहसील की 71 ग्राम सभाओं में और रावर्टसगंज तहसील के 182 ग्राम सभाओं में मिनजुमला अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान के माध्यम से बहुत से गाटे इस प्रकार से होते है जिसमें कई लोग सह खातेदार के रूप में नाज दर्ज होते है और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उनका भूमि का गाटा मानचित्र में किस तरफ अकिंत है मिनजुमला गाटा की प्रारम्भिक विभाजन स्कीम लेखपाल द्वारा सम्बन्धित खातेदारों एंव भूमि प्रबन्धक के परामर्श से तैयार की जायेगी यथा सम्भव किसी भी खातेदार को सभी निम्न श्रेणी की अथवा उच्च श्रेणी की भूमि आवंटित नहीं की जायेगी मिनजुमला गाटे के खातेदार आपसी विभाजन के अधार पर मौके पर अलग-अलग कब्जे में है तो उसे यथा सम्भव अलग-अलग कब्जे के अनुसार आवंटित किया जायेगा, यदि भू-खण्ड या उसका कोई भाग वाणिज्यक मूल्य का है अथवा सड़क आबादी या वाणिज्यिक मूल्य की अन्य भूमि से लगा हुआ है तो यथासम्भव उसे ऐसी सड़क आबादी या वाणिज्यिक मूल्य की अन्य भूमि से लगा हुआ अनुपातिक रूप से प्रत्येक खातेदार को आवटित किया जायेगा लेखपाल एक मानचित्र तैयार करेगा और उसे अभिलेख पर रखेगा जिसमें प्रत्येक खातेदार को दिये गये क्षेत्रफल को भिन्न-भिन्न रंगो में दर्शाया जायेगा। मिनजुमला गाटों की प्रारम्भिक विभाजन स्कीम तैयार होने के बाद खातेदार पर आर0सी0 प्रपत्र-6 में नोटिश के तामिला के दिनंाक से 15 दिनों के अवधि के अन्दर यदि कोई आपत्ति हो आमंत्रित करते हुऐ मिनजुलमा गाटे के प्रत्येक खातेदार को नोटिस आर0सी0 प्रपत्र-6 में निर्गत किया जायेगा।

सोन नदी में बालू खनन पर लगा पूर्ण प्रतिबन्ध, खेवबन्धा और कोरगी बालू साइड पर भी I.A. स्वीकृत, बालू खनन से अवैध कमाई की होगी ED जाँच.! विकास शाक्य 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *