डीएम-एसपी ने सैम श्रेणी के 03 बच्चों को बाटी सुपोषण किट । 

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत सैम श्रेणी (अति कुपोषित) के 03 (जीनत, हसन, आदम) बच्चों को न केवल दुलारा बल्कि उनके अभिभावकों  सुपोषण किट प्रदान की। डीएम ने कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराए, यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। डीएम ने सीडीपीओ-आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, अपर उप जिलाधिकारी राजीव निगम, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी, मुख्य सेविका कीर्ति सचान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

जिले के हर गांव-शहर में निकल रही अमृत कलश यात्रा, एकत्र हो रही मिट्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *