खेत जोतते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्ट पलटने से चालक कि मौत
कृपा शंकर पांडेय, चोपन/सोनभद्र-थाना चोपन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुरदह मे अनियंत्रित होकर ट्रैक्ट पलटने से चालक कि मौके पर हि दर्द नाक मौत हो गई जिसके परिवार जनो मे कोहराम मच गया आप को बताते चले कि अर्जुन बैगा पुत्र रायसिंह बैगा उम्र 36 वर्ष ग्राम गुरदह कै बुडीखाड का रहने वाला है मृतक खेत जोतने के लिए अपने हि गांव गुरदह मे गया था जहां अनियंत्रित होकर टैक्टर पलटने से मौत हो गई जिसकी सुचना मिलने पर थाना चोपन प्रभारी व डायल 112 पहुची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे