डबल इंजन सरकार की नीतियों के कारण आज विकास एक मुद्दा बना : विजय कुमार सिन्हा

अवसरवादी विचारों की राजनीति करते राहुल-तेजस्वी : विजय कुमार सिन्हा

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी पटना। 6 नवंबर।बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के द्वारा विगत एक दशकों से किये जा रहे विकास कार्यों का परिणाम है कि सल्तनतवादी मानसिकता के लोगों भी आज अचानक अंत्योदय की बात करने पर मजबूर हुए हैं । जिनके परिवार और पूर्वजों ने करीब 6 दशक तक एकाधिकार वाली राजनीति का पोषण किया उन्हें आज सत्ता और संसाधनों पर सबकी साझेदारी का समर्थन करना पड़ रहा है । देश के लोगों ने देखा है कि इन परिवारवादी सत्ता सामंतों ने 2014 में गरीब मां के बेटे नरेंद्र मोदी के बारे में कैसे-कैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया था । जब इससे बात नहीं बनी तो पिछले आम चुनाव में इन परिवारवादियों ने इकट्ठा होकर ‘इंडी गठबंधन’ बनाया । लेकिन जनता ने उन्हें फिर से खारिज कर दिया ।

श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे लोगों की पहचान अपने परिवार के नाम तक सिमट कर रह गई है । ये लोग जब सत्ता में होते हैं तो सभी संवैधानिक और वैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं । जब उन भ्रष्ट करतूतों पर कार्रवाई होती है तब ये संवैधानिक संस्थाओं की शुचिता पर सवाल उठाते हैं । पूरे आम चुनाव के दौरान इन्होंने अंबानी और अडानी पर कीचड़ उछालने का प्रयास किया । बाद में उसी अंबानी परिवार के निमंत्रण पर सपरिवार बारात में शामिल होने पहुंच गए । दरअसल राहुल और तेजस्वी विचारधारा विहीन सत्तावादी सोच की राजनीति करते हैं । इसलिए वे अवसरवादी आलोचक बनकर अनावश्यक विमर्श खड़ा करने में जुटे रहते हैं ।

बैरगनिया में घर घर में भगवा ध्वज एवं दीप का किया गया वितरण

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि मोदी जी की NDA सरकार की स्पष्ट नीतियों के कारण आज देश की पहचान ‘आयात-निर्भर’ से ‘आत्मनिर्भर’ भारत के रूप में होने लगी है । इस पहल के कारण मोबाइल उत्पादन, स्टील, सेमीकंडक्टर, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों तथा रक्षा क्षेत्र में निर्णायक परिवर्तन हुए हैं । आज से दस साल पहले जहां देश मोबाइल फोन का आयात करता था वहीं आज हम इस क्षेत्र दुनिया के दूसरे सबसे बड़े निर्यातक हैं । 2014 में जहां देश में केवल 2 मोबाइल उत्पादन यूनिट थीं, वहीं आज इनकी संख्या 200 से ऊपर है । इस क्षेत्र ने बीते एक दशक में 7500 % की अविश्वसनीय वृद्धि हासिल की है । आज देश के 99% लोग भारत में बने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं । वहीं निर्मित स्टील के क्षेत्र में भारत शुद्ध निर्यातक बन चुका है । सेमीकंडक्टर का उत्पादन आज 1.5 लाख करोड़ से अधिक मूल्य का हो चुका है । अक्षय उर्जा के क्षेत्र में हम आज दुनिया के चौथे सबसे बड़े उत्पादक बन गए हैं । वहीं एक दशक पहले जहां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का कोई अस्तित्व नहीं था, आज यह क्षेत्र 3 अरब डॉलर का हो चुका है । इसी तरह रक्षा के क्षेत्र में एक दशक पहले तक देश की पहचान ‘रक्षा उपकरणों के आयातक’ के रूप में थी, आज हम दुनिया के 85 देशों को रक्षा सामग्रियों का निर्यात कर रहे हैं ।

श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार अच्छी नीति पर आधारित राजनीति को बढ़ावा देने में विश्वास रखती है । इसलिए हम विभाजन की जगह विकास का, सम्प्रदायिकता की जगह समरसता का और विद्वेष की जगह विनिर्माण की बात करते हैं । इसीलिए हम सबका साथ सबका विकास पर आधारित ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित बिहार’ की ओर कदम बढ़ाने में सफल भी हो रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *