भूकंप वैज्ञानिक उमेश वर्मा ने बताया एक सप्ताह के अंदर आनेवाले भूकंप की संभावना

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l विगत 21 वर्षो से भूकंप की संभावना पर अपने विशेष शोध विधि से जानकारी देने वाले उमेश प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर एक सप्ताह के अंदर आनेवाले भूकंप की संभावना की जानकारी दी है। अब तक इन्होने जितनी बार भी जानकारी घोषित की है उसमे 80 प्रतिशत भविष्यवाणी सफल रही है।उन्होने अभी की जानकारी पर बताया कि यह सारी बातें हमने बीएसडीएम ए प्रधान को और मौसम सेवा केंद्र के डायरेक्टर को लिखकर भेजी है । जानकारी अनुसार अभी का जो स्ट्रेस बना हुआ है उसके अनुसार उत्तरी भारत और उत्तरी भारत के एक्स्ट्रा पेनिनसुलर क्षेत्र में कभी भी बड़ा सा भूकंप आ सकता है l अभी फिलहाल स्ट्रेस 6M के बराबर बना हुआ है जो की 4 स्ट्रोक के रूप में टुकड़े – टुकड़े मे बटेगा l 5एम से उपर का आने वाले समय में बड़े भूकंप की चेतावनी है। फिलहाल 18 फरवरी से 28 फरवरी तक के बीच 6 एम के बराबर उत्तरी भारत मे भूकंप आ सकती हैऔर उस से सटे छोटे प्रायद्वीप में भी भूकंप की पूर्ण संभावना बन रही है । यह प्रबल स्ट्रेस छोटे-छोटे सॉक्स के रूप में में भी आ सकते है।

सपा नेता ने नीतीश को फूलपुर से लड़ने का न्योता दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *