मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज समेत कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके,भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास बताया जा रहा है

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। बिहार के कई जिले में भूकंपके झटके महसूस किए गए हैं l सुबह – सुबह राज्य के मोतिहारी और छपरा समेत कई जिलों में धरती हिली है. मोतिहारी में तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं l वहीं छपरा और गोपालगंज में भी भूकंप आया है l रविवार सुबह – सुबह बिहार के कई जिलों में धरती हिली है. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर भूंकप आया था l मोतिहारी, छपरा, बगहा, सिवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं l जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, तमाम लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए l हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं आई है l भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास बताया जा रहा है lअनुमानित रूप से बोल्डे फेडिचे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ l भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई है l हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है l नेपाल के अलावे चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं l

पंचायती वार्ड सदस्य संघ ने किया प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन,अपने मांगों को लेकर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद राहिल को सोपा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *