एनएस फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा किया गया सम्मानित डॉक्टर नंदलाल कुमार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.बेतिया।एनएस फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर नंदलाल कुमार सचिव सनी कुमार के द्वारा Go to show for चर्चा के कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया एनएस फाउंडेशन ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था जिसमें गरीब और असहाय लोगों की हर समय मदद किया जाता है go to show चंपारण में यह एक ऐसा शो प्रोग्राम है जो अपने ही धरती की अपने ही मिट्टी की अपने ही भाषा में इन मनोरंजन के लिए एक प्रोग्राम करती है बिना गाली फजत के साफ-सुथरी प्रोग्राम ट्रस्ट के सदस्य डॉ श्रीमती अंजू सिंह बादल कुमार प्रदीप कुमार राकेश कुमार आलोक कुमार उमेश कुमार रितेश कुमार उपस्थित रहे Go to show for चर्चा के निर्देशक अनिल बाबा पाठक निर्मात्री सपना कुमारी कैमरामैन रविराज कलाकार रमन वर्मा मंटू मनराज राधिका शाही मधु गुप्ता प्रवीण गुप्ता यह शो चंपारण के धरती पर मान सम्मान के लिए शुरू किया गया है यशो शुक्रवार और सोमवार को रात 8:00 बजे यूट्यूब पर प्रसारित किया जाता है आप सभी को अपने पूरा परिवार के साथ प्रोग्राम देख सकते हैं