सरकारी स्कूलों में छुट्टी कम करने की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने किया रद्द, अपना आदेश लिया वापस

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 5ता.पटना (बिहार)। शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहले से घोषित अवकाशों की जगह जितिया, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत कई छुट्टियों को खत्म करने संबंधी अपने आदेश को सोमवार को वापस ले लिया है। शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को जारी छुट्टियों के संबंधित आदेश को रद्द कर दिया है। विभाग ने एक सप्ताह पूर्व 29 अगस्त को नया आदेश जारी कर रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और जितिया जैसे कई पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थी। शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों के संघ के साथ-साथ भाजपा ने भी पुरजोर विरोध किया था। शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है। सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा है कि 29 अगस्त को प्रारंभिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है। गौरतलब हो 29 अगस्त को जारी आदेश के तहत सितंबर तक मात्र 11 छुट्टियां होनी थी, इनमें तीन रविवार भी शामिल थे।