भाजपा का पुतला दहन.! तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है.! भागीदारी देने के बजाय अपमानित, बर्दाश्त नहीं.!

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 26ता.रांची-प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार गुमला भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने कहा था कि तेली समाज के नेतागण अवसरवादी, नकाबपोश और छुटभैये जैसे हैं ! इस अपमान के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के नेतागण प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि भाजपा माफी मांगे अन्यथा तेली समाज चरणबद्ध तरीके से भाजपा के खिलाफ विरोध कार्यक्रम करेगा परन्तु भाजपा ने अभी तक माफी नहीं मांगा !

आज 26 जुलाई को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन रांची के नेतृत्व में तेली समाज के सैकड़ों लोगों ने रांची जिला स्कूल शहीद चौक होते हुए मेन रोड तक आक्रोश विरोध पैदल मार्च करते हुए फिरायालाल चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया ! पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह राँची ग्रामीण जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने किया ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू उपस्थित रहें !

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि हमारा तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है और भाजपा भागीदारी देने के बजाय समाज को अपमानित करने का दुःसाहस कर रही है ! यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! राँची ग्रामीण के जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने कहा कि भाजपा अब भी माफी नहीं मांगती है तो निकट भविष्य में तेली समाज भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगा ! भाजपा के पुतला दहन कार्यक्रम में कुंज बिहारी साहू ,हरिनाथ साहू के साथ राम बिलास साहू , रेखा कुमारी, कपिल साहू,मुकुल नायक ,मोती लाल नायक, विजय साहू, सोनू साहू, अजीत कुमार साहू, हीरा लाल साहू,डा. दानेश्वर साहू , पंकज साहू , बलदेव साहू, दिनेश साहू, बेनी साहू,रमेश साहू,अजय साहू, उमेश साहू, प्रदीप साहू,सुरेश साहू, रोहित साहू,गणेश साहू, संतोष उरांव, गोपाल उरांव, प्रवीण साहू, पंकज साहू, काजो देवी, सोनमती देवी देवी, बिंदेश्वर साव, रवि साहू सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहें !

झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *