अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया अभियान, दर्जन भर लोगों पर एफआईआर दर्ज
कृपा शंकर पांडे, चोपन/सोनभद्र – चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिजली विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ विभागीय तौर पर अभियान चलाया गया जिसमें की तकरीबन एक दर्जन लोगों पर अवैध बिजली जलाने व बकाया में विद्युत विच्छेदन के बाद भी चोरी से लाइट जोड़ने के आरोप में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यवाई की गई इस दौरान स्थानीय सब स्टेशन क्षेत्र के बिजौरा व मदाईन नेवारी में बिजली चोरी करने वालों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया इसके साथ ही दर्जनों लोगों के बकाया बिजली बिल की वसूली भी की गई
जानकारी देते हुए जेई लोकनाथ सपकोटा ने बताया की शासन की मनसा अनुरूप उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई लोग बगैर कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे जिन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्युत विच्छेदन किया गया साथ ही कई लोग ऐसे भी पाए गए जिनका बिजली बिल अधिक बकाया होने के बाद विद्युत विच्छेदन पूर्व में किया गया था किंतु उसका निस्तारण किए बिना चोरी से लाइट जलाते हुए पाया गया जिन पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के दौरान बिजली कर्मचारी ज्योति रावत, कमला तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी, रामचंद्र यादव इत्यादि रहे मौजूद।