आस्था सब पर भारी दिन में अपनी पेंट भरने के लिए और रात में ईश्वर का दरबार बनाने के लिए करते हैं मजदूरी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.बेतिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गनौली वार्ड नंबर 34 में श्रम दान से निर्माण हो रहा है विशाल शिव मंदिर। इस मंदिर बनाने का जुनून लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। यहां के अधिकतर लोग खेती किसानी तथा बेतिया शहर में आकर मजदूरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि उनके गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है ।जो अब जर्जर हो चला है। इसी बीच ग्रामीणों ने इस मंदिर के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया और दिन में अपने पेट के लिए रोजी रोजगार कमाते हैं। और रात में भगवान के दरबार बनाने के लिए रात भर मेहनत करते नहीं थकते। लोगों ने बताया कि इस मंदिर को बनाने के लिए इस गांव के महिला पुरुष तथा बच्चों में काफी उत्साह है।और दिन रात लगकर श्रमदान कर यह मंदिर को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम मंदिर न्यू से लेकर छत तक के निर्माण में एक पैसा का मजदूर नहीं रखेंगे और हम खुद मजदूरी कर इस मंदिर को खड़ा करेंगे। वही इस गांव के लोगों के श्रमदान की चर्चा हर जगह हो रही है। वही बेतिया की उप महापौर श्री मती गायत्री देवी के पुत्र रमन गुप्ता उप महापौर प्रतिनिधि ने स्वयं बन रहे मंदिर का निरीक्षण किया और छठ घाट, अस्मशान घाट तथा बन रहे मंदिर के चार दिवारी तथा पेवर ब्लॉक लगाने की बात कही। इसके अलावा श्री गुप्ता ने बताया कि इसके अलावे भी मैं इस मंदिर निर्माण के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।