प्रथम बिहार राज्य कैडेट्स भारोत्तोलन चैंपियनशिप का हुआ आगाज,आयोजन नयी प्रतिभाओं के लिए वरदान: विजय कुमार दीक्षित

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली में प्रथम बिहार राज्य कैडेट्स भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है।चार दिनों तक चलने वाले इस चैम्पियनशिप का आयोजन जिला भारत्तोलन संघ पूर्वी चंपारण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा बिहार भारत्तोलन संघ ने संयुक्त रूप से किया है । जिसमें अंडर 11 और अंडर 13 दो वर्गों में प्रतिभागी बालक और बालिकायें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। चैम्पियनशिप का उद्घाटन द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती हंसा शर्मा तथा स्थानीय एच पी सी एल की ईकाई चीनी मिल के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित, बिहार एथलेटिक्स संघ के पूर्व मुख्य कोच अरुण केसरी, बिहार भारत्तोलन संघ के महासचिव सुरेन्द्र शास्त्री, जिला भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज ब्रिटिश कालीन भारत- नेपाल संधि भूमि सुगौली बिहार का पहला शहर है जहां इस तरह के चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।
चैंपियनशिप के दूसरे चरण में आयोजक मंडल ने कार्यक्रम में भाग ले रहे अतिथियों तथा भारत के विभिन्न राज्यों से आये भारत्तोलन कोच को अंगवस्त्र तथा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर बोलते हुए द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्रीमती हंसा शर्मा ने आयोजकों तथा जिला भारत्तोलन संघ को विशेष रूप से बधाई दी। एच पी सी एल के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने संबोधित करते हुए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभाशाली बच्चों के प्रतिभा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।चैंपियनशिप के प्रथम दिन उद्घाटन कार्यक्रम का मंच संचालन जिला भारत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने किया तो समापन भाषण मो.रुस्तम ने दिया।
मौके पर आयोजक मंडल के मनीष सिंह, अचिंत कुमार सिंह,मो.आरिफ, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

योगापट्टी मे धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *