पूर्व भाजपा नेता हरिनाथ साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.राँची- गोकुल पैलेस अरसण्डे में लोकहित अधिकार पार्टी की प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुई ! कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम ने किया !
उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू की गरिमामय उपस्थिति रही !
पूर्व भाजपा नेता हरिनाथ साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए ! प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने लोकप्रिय नेता हरिनाथ साहू एवं समर्थकों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया !
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि हरिनाथ साहू जी के पार्टी में शामिल होने पर राँची जिला समेत पूरे झारखण्ड प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिली है ! विशेष कर दक्षिण छोटानागपुर प्रमण्डल में पार्टी का जनाधार बहुत तेजी से बढ़ेगा !
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय की हिमायती है ! आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क मिले ! इसके लिए जल्द ही पार्टी आंदोलन करेगी !
पार्टी में शामिल होने के बाद हरिनाथ साहू ने कहा कि भाजपा में अंदरुनी भेदभाव अत्याधिक है ! जितना नेता उतना गुट चलता है ! इतना ही नहीं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा लोकतंत्र को समाप्त कर देना चाहती है ! ऐसे में मेरे लिए भाजपा में बने रहना बिल्कुल सम्भव नहीं था ! अब लोकहित अधिकार पार्टी के बैनर तले लोकतंत्र को बचाने और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करूंगा !
प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी के कुशल नेतृत्व में पार्टी का संगठन विस्तार तीव्र गति से हो रहा है और अब हरिनाथ साहू जी के पार्टी में शामिल होने पर संगठन शक्ति और अधिक बढ़ जाएगी ! पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता हरिनाथ साहू समेत विपेंद्रनाथ शाहदेव , राजू ठाकुर , प्रदीप ठाकुर , मुकुल नायक , रुपाली मुण्डा , रेणु देवी , मुकेश प्रजापति , रीणा सिंह , सुमन महतो , सपना देवी , आशिक अंसारी , सावित्री देवी , सुनीता देवी , अनीता देवी , बचन देवी , गणेश लोहरा , रामानंद ठाकुर इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहें !