सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय परीक्षा में भारती प्रेप. पब्लिक स्कूल के चार बच्चों ने मारी बाजी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 01ता.मोतिहारी l सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में मोतिहारी शहर के जमला रोड स्थित भारती प्रेप. पब्लिक स्कूल के चार छात्रो ने सफलता प्राप्त करते हुए शहर एवं जिले का नाम रौशन किया है। सफल छात्रो में- अनमोल कुमार (क्रमांक – 5560299) पीपरीया – तुरकौलिया, कुमारी आकृती (क्रमांक 5560077) मथुरापुर – कोटवा, अनुष्का कुमारी (क्रमांक-556028) छपवा – सुगौली, अराध्या कुमारी (क्रमांक-516005) महवल – मोतीपुर शामिल है। छात्रो की सफलता पर भारती प्रेप. पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर – रेणु कुमारी एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी सफल छात्रो को बधाई दी। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय भारती प्रेप. पब्लिक स्कूल, मोतिहारी में 8 वर्षों से लगातार सभी विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा की तैयारियाँ, पूर्ण परिवारिक परिवेश मे कराई जाती है। डायरेक्टर- रेणु कुमारी ने बताया की यहाँ के बच्चे कोटा जैसे शिक्षण संस्थान में भी शत प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई कर रहे है।