जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित मरीज शिवम यादव का निःशुल्क ओपेन हार्ट की, की गयी सर्जरी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लिए बच्चों को जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हो उनके लिए निःशुल्क इलाज एंव आपरेशन की व्यवस्था है। इसके तहत शिवम यादव पुत्र पारस यादव उम्र 4.5 वर्ष निवासी ग्राम-मारकुण्डी चुरूई सोनभद्र का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ओपेन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन श्री सत्य साई संजीवनी इण्टर नेशनल सेन्टर फाॅर चाइल्ड हार्ट केयर एण्ड रिसर्च, पलवल हरियाणा द्वारा निःशुल्क किया गया। शिवम को रजिस्ट्रेशन आर0बी0एस0के0 टीम द्वारा एक माह पूर्व ही किया गया था और इनका सफल आपरेशन निःशुल्क 04 जुलाई,2023 को आर0बी0एस0के0 कार्यक्रम के तहत किया गया। इस सफल आपरेशन से बच्चे को नई जिन्दगी प्राप्त हुई है और उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल है इसके लिए शिवम यादव के पिता पारस यादव ने जिलाधिकारी व आर0बी0एस0के0 की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' का शुभारम्भ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *