क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री ने दिल्ली स्थित कार्यालय पर सेल अध्यक्ष से मजदूरों के विभिन्न समस्याओं पर की वार्ता।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 04ता०बोकारो। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध स्टील,मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस संजय बढ़ावकर एवं स्टील, मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष तथा क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष  अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली स्थित कार्यालय पर मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर वार्ता हुई। वार्ता की संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए संजय बढ़ावकर एवं  राजेंद्र सिंह ने कहा कि सेल अध्यक्ष से मुलाकात सकारात्मक रही। हमने सेल अध्यक्ष को अविलंब एनजेसीएस की बैठक बुलाकर मजदूरों के लंबित मामले जैसे 39 माह का बकाया एरियर,नाइट शिफ्ट एलाउंस तथा ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन को अंतिम रूप देने की मांग की।सेल अध्यक्ष ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए वार्ता में शामिल निदेशक कार्मिक के.के.सिंह को गाइडलाइन देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सभी मामले का निपटारा करें। तत्पश्चात निदेशक कार्मिक कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें सेल की ओर से निदेशक कार्मिक के अलावे अधिशासी निदेशक कार्मिक बी एस पोपली, मानस रथ एवं  उप्पल शामिल रहे यहां भी सभी अधिकारीयों ने यूनियन की मांग पर सहमति जताते हुए जल्द ही एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सभी लंबित मामलों को सुलझाने की बात कही।

अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में चयनित सात दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *