राजकीय हाईस्कूल बेलहत्थी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

Media House सोनभद्र –पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी (मिशन शक्ति/नोडल) डॉ. चारु द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला द्वारा आज दिनांक 03.11.2025 को थाना हाथीनाला क्षेत्रान्तर्गत राजकीय हाईस्कूल, बेलहत्थी में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. चारु द्विवेदी ने विद्यालय प्राचार्य से छात्र-छात्राओं की जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय की पाँच छात्राएँ किसी कारणवश अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही थीं। इस पर सीओ (मिशन शक्ति) डॉ. चारु द्विवेदी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर उनके अभिभावकों से सम्पर्क किया, उन्हें समझाया और पाँचों बालिकाओं का पुनः प्रवेश राजकीय हाईस्कूल, बेलहत्थी में कक्षा 9वीं में कराया गया।
इस अवसर पर डॉ. चारु द्विवेदी ने कहा —“हर बेटी को शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जोड़ना ही सच्चे अर्थों में नारी सशक्तिकरण है।”कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी (मिशन शक्ति) डॉ. चारु द्विवेदी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “मिशन शक्ति” अभियान के उद्देश्यों, महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालिका को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की असुविधा या अपराध की स्थिति में तत्काल महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 का प्रयोग कर सहायता प्राप्त करनी चाहिए।
उन्होंने बालिकाओं को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए तथा उन्हें समझाया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।










