ग्राम प्रधान ने पूजा अर्चना कर के इंटरलॉकिंग व सेड का किया उद्घाटन

अमित सिंह चंदेल, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.म्योरपुर(सोनभद्र) ग्राम पंचायत ग्राम देवता, चौरा बाबा के चबूतरे पर इंटरलॉकिंग होने का कार्य शुरू हुआ और सेड का निर्माण कराया जाएगा। शुक्रवार को निर्माण कार्य शुरू करके ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की और निर्माण कार्य की नीव रखते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में ग्राम देवता चौरा बाबा का विशेष महत्व है। सभी गांव में ग्राम देवता वास करते है और हर गांव में धाम बना हुआ रहता है। अब यहा पूरा चबूतरे का इंटरलॉकिंग कराया जाएगा और सेड का निर्माण भी होगा। कहा की भारत संस्कृति पर टिका है और हम इन्हीं अच्छे संस्कृतियों की वजह से दुनिया में पहचान रखते है। इस मौके पर पूर्व प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, हरि सिंह, रवि शंकर, अमरकेश सिंह, सुजीत सिंह, होरी लाल पासवान, अमित रावत, अंकित जायसवाल, अमित जायसवाल, भूपेंद्र गुप्ता, सुरेश केसरी आदि उपस्थित रहे।