प्रदेश सरकार तीरंदाजी के क्षेत्र में लोगों को आगे लाने हेतु विशेष ध्यान दे रही है-हरदीप सिंह पुरी

मीडिया हाउस सोनभद्र-केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी ने आज विशिश्ट स्टेडियम तियरा में पहुंचकर भगवान बिरसा मुण्डा व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर तीसरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किये, इस दौरान मंत्री ने संसद सदस्य स्थायी निधि से 12 एल0ई0डी0 सहित दो हाईमास्ट का शिलान्यास भी किये, इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि जनपद सोनभद्र में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयेजन हो रहा है, जिसमें जनपद के ही नहीं देश व प्रदेश के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं और अपने प्रतिभा को दिखा रहे हैं, इस प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे खिलाड़ी स्टेट स्तर के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर देश व प्रदेश का नाम रौशन करेंगंे, इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 10 महिला प्रतिभाग एवं 10 पुरूष वर्ग को विशेष प्रकार का किट उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वह आगे की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ सकेंगें, इस दौरान तीरंदाजी एसोसिशन के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार तीरंदाजी के क्षेत्र में लोगों को आगे लाने हेतु विशेष ध्यान दे रही है और उत्तर प्रदेश के तीरंदाजी के छात्र अब नेशनल लेबल की प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर रहे हैं, इस दौरान तीरंदाजी के क्षेत्र में इण्टरनेशनल स्तर पर खेलने वाले अतुल वर्मा, जीना तारा, निष्ठा गुप्ता को किट देकर मंत्री द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान तीरंदाजी एसोसएशन जनपद सोनभद्र के अध्यक्ष रामसकल, तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव बलिराम ने तीरंदाजी प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और मंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव कुमार गोंड़, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दला गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने धनुष व तीर से निशाना भी साधा।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी पीएसपी सिक्स लिमिटेड द्वारा CSR के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है कार्य-परियोजना प्रबंधक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *