कटिहार मे पुलिस ने 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो धंधेबाज एक पिकअप एवं एक बाइक जब्त किया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.बिहार थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव से खजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई जितेश कुमार ने 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो धंधेबाज, एक पिकअप एवं एक बाइक जब्त किया है. धंधेबाज कसमा मरारा गांव निवासी व पिकअप चालक दीपक कुमार एवं बाइक चालक जयनगर के लसकरिया गांव राजू कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.इस संबंध में पीएसआई जितेश कुमार के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में केस दर्ज हुआ है. एफआईआर के अनुसार खजौली पुलिस ने कसमा मरार में शराब की खेप उतरने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पुष्टि को पीएसआई जितेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल वहा पहुंचे. वहा एक बाईक एवं पिकअप पाया. पिकअप में नौ बोरा शराब पाया गया. जिसमें 1320 बोतल व बाइक की डिक्की से 30 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि शराब धंधेबाज करने वाले एवं पियक्कड़ किसी सूरत में बख्से नहीं जायेगें.