लोहिया स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों, मुखिया ,प्रखंड संयोजक आदि को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.बेतिया। आज दिनांक 2/10/2023 को पूज्य महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर पूज्य बापू को स्वच्छता की स्वधानजलि समर्पित करने के उधेश्य से स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया जहां स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधि, मुखिया स्वच्छता अभियान में शामिल कर्मियों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि आप सबो द्वारा जिला में स्वच्छता अभियान में बढ चढ कर कार्य किया गया है एवं आगे भी इसी प्रकार अपने पंचयोतो, घरों, गली सड़कों को सामूहिक रूप से सहयोग प्रदान कर स्वच्छ निर्मल बनाये रखेंगे।इस वर्ष का विषय है “कचरा मुक्त भारत”।इसके अन्तर्गत ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटको के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम ,गांव एवं सार्वजनिक स्थलो की सफाई अभियान स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,दीवाल चित्रण ,स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया गया। निदेशक डी आर डी ए ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा”2023 अन्तर्गत जिला में लगभग 19 लाख लोगों ने विभिन्न कार्यकर्मो में शामिल हुए। दिनांक 1/10/2023 को राष्ट्रव्यापी विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मनित होने वालों में प्रखंड समन्वयोको में मँझोलिया के मधुसूदन ,ठकराहं के राहुल ,WPU निर्माण में सहयोग प्रदान करने वालो में सिस्वनियां में मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा एवं बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ में मुखिया कारी देवी शामिल है।इसके साथ ही जन जागरुकता हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षकों को भी सम्मनित किया गया । सुविधा शुल्क संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता पर्वेक्षक अशोक कुमार ,गौनाहा प्रखंड के दोमाठ पंचायत के मुखिया अंतिमा देवी एवं बगहा 1 प्रखंड के बडगांव पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक भागेस्वर मनी तिवारी प्रमुख है।