मीरगंज बहियार में बदमाशों ने की देर रात नृत्य मंडली के दो युवकों की चाकू से हमले कर हत्या कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.मुजफ्फरपुर: गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज बहियार में बदमाशों ने की देर रात नृत्य मंडली के दो युवकों की चाकू से हमले कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के महेशखूंट थानान्तर्गत पुवारी टोला निवासी विंदेश्वरी मुनि का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक झिकटिया पंचायत के सलीमनगर निवासी उग्रेस दास का वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार है.

घटना से आक्रोशित परिजनों ने महेशखूंट एनएच 31 पर शव रखकर लगभग दो घंटे जाम कर दिया. दोनों युवक नाच गान का काम करता था. की सुबह गोगरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मीरगंज बहियार में दो अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के बाद शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई.बताया गया कि नाच गान के प्रोग्राम से ही बदमाशों ने बहला फुसलाकर दियारा इलाके में हत्या कर मीरगंज धार के दक्षिण पार शव को ठिकाने लगा दिया. शव की पहचान नहीं हो सके इसलिए चाकू से चेहरे को गोदकर क्षत-विक्षत कर दिया. एक डांसर का ड्रेस पहना हुआ था जबकि दूसरा युवक का बाल लड़की के सामान बड़ा था. लोगो में चर्चा थी कि कही नाच प्रोग्राम से ही दोनों डांसर युवक को बदमाशों ने बहला फुसलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी राजीव दास नाच गान के लिए भागलपुर जिले के नवगछिया ले गया था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवको की पहचान कर ली गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

गंडक नहर का होगा पक्कीकरण, गाद की होगी सफाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *