मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा ने जिन्न उतारने के बहाने महिला को हवस का शिकार बनाया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा ने जिन्न उतारने के बहाने महिला को हवस का शिकार बनाया. भेद खुलने के डर से बाबा ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या भी कर दी. मामला नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट श्याम मंदिर गली की है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, सूचना पाकर घटनास्थल पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची. घटना के संबंध में बताता जाता है कि जिन्न उतारने के नाम पर एक ढोंगी बाबा ने अंधविश्वास में पड़ी एक 32 वर्षीय महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बच्चों के सामने बाबा ने महिला से गलत काम किया. महिला ने उसे बेनकाब करने की बात कही, तो बाबा ने महिला को मौत के घाट उतार दिया.ढोंगी बाबा ने महिला को बनाया हवस का शिकार
महिला के डेड बॉडी को सड़क पर फेंक दिया. महिला का डेड बॉडी सड़क पर अर्ध नग्न अवस्था में मिला. महिला वैशाली जिले के गोरौल थाना इलाके की निवासी थी. दो बच्चों के साथ वह दस वर्षों से पंकज मार्केट इलाके में किराए के मकान में रहती थी. उसका पति मध्यप्रदेश के मंसौर में बिस्किट निर्माण फैक्ट्री में काम करता है. पड़ोस की ममता देवी ने बताया कि महिला दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है. मृतका दो दिन से टेंशन में थी. वह बताई थी कि बच्चों को रूम में बंदकर बाबा ने उसके साथ गलत काम किया है. वह एमपी में पति को भी फोन कर घटना के बारे में पूरी बात बताई थी.