नरकटियागंज इनामी दंगल प्रतियोगता मे विधायक रश्मि वर्मा ने अपनी ओर से 10000 दस हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया

मीडिया हाउस 23ता.नरकटियागंज। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र मे शहर में बुधवार को इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित विधायक रश्मि वर्मा ने अपनी ओर से 10000 दस हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया। इस मौके पर विधायक रश्मि वर्मा
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। विधायक के रश्मि वर्मा ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है। इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होती है।अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार तथा गांव का भी नाम रौशन करते है।क्षेत्र में कुश्ती का आयेाजन होना गरिमामयी परंपरा है। क्योंकि कुश्ती शुद्ध भारतीय खेल है। उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होता है।