जीएसटी रिफार्म के दृष्टिगत प्रदेश में पराग घी व पराग मक्खन की दरों में कटौती

Media House लखनऊ-उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के हितों के दृष्टिगत जीएसटी दरों में कटौती की गयी है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी जी के मार्गदर्शन में जीएसटी रिफार्म के दृष्टिगत प्रदेश में पराग घी व पराग मक्खन की जीएसटी की दरों में 22 सितम्बर, 2025 को कमी करते हुये प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत देने का कार्य किया गया है।

दुग्ध विकास मंत्री ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जीएसटी रिफार्म के पश्चात पराग उत्पादों की दरों में कटौती की जानकारी देते हुए बताया कि पहले पराग 100 ग्राम मक्खन दर रु0 58.00 प्रति पैक था, जो अब रु0 54.00 प्रति पैक का उपभोक्ताओं को मिलेगा, पहले 500 ग्राम मक्खन रु0 285.00 प्रति पैक का था जो अब रु0 265.00 प्रति पैक का मिलेगा। इसी प्रकार पराग घी सीका पैक पहले 1 ली0 रु0 610.00 का मिलता था, जो अब रु0 585 प्रति ली0 का मिलेगा। आधा लीटर पी0पी0 घी रु0 310.00 का मिलता था जो अब आधा ली0 पी0पी0 रु0 292.00 का मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधार का लाभ निश्चित रूप से दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को मिलेगा।

श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक प्रदेश को दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग मूल्य संवर्द्धन और प्रबंधन के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर्ता राज्य बनाया जाए। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, ग्रामीण रोजगार सृजन, पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूर्ण करने में दुग्ध विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है।

लखनऊ की जानीमानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉo दीपा कपूर से वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी की खास मुलाकात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *