पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस भर्ती के दृष्टिगत प्रशिक्षु आरक्षियों हेतु संचालित प्रशिक्षण व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस भर्ती के दृष्टिगत प्रशिक्षु आरक्षियों (JTC/RTC) हेतु रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में संचालित प्रशिक्षण व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन राज सोनकर सहित प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम व अन्य संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण परिसर, दौड़ ट्रैक, पीटी परेड ग्राउंड, सैद्धांतिक शिक्षण कक्ष, छात्रावास, भोजनालय, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा एवं सुरक्षा प्रबंधन का बिंदुवार निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासित, सुरक्षित एवं प्रोत्साहक वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे पूर्ण दक्षता एवं आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण पूर्ण कर सकें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता, समयबद्धता, शारीरिक फिटनेस अभ्यास, बौद्धिक सत्रों की नियमितता एवं प्रशिक्षकों की उपलब्धता का विशेष तौर पर मूल्यांकन किया। साथ ही भोजन की गुणवत्ता, छात्रावास की स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता एवं चिकित्सा सहायता की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन द्वारा भी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्तर पर संसाधनों की कमी या अनुशासन में शिथिलता न आने पाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण आगामी पुलिस बल की रीढ़ है। प्रशिक्षुओं को प्रारंभ से ही कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, दक्षता एवं जनसेवा की भावना से ओतप्रोत किया जाना अति आवश्यक है।

पाक्सो एक्ट: दोषी ट्यूशन शिक्षक मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू को 4 वर्ष की कठोर कैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *