इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो को जीताने की अपील की

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया ( दीपक ) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के सब्दीटांड में इंडिया गठबंधन व दलित समाज के कार्यकर्ताओं ने रामकिशुन रविदास को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा गोमिया विधानसभा क्षेत्र का सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर इंडिया गठबंधन व दलित समाज के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीताने की बात कही। मौके पर रामकिशुन रविदास ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे गोमिया विस क्षेत्र का सह प्रभारी नियुक्त किया है, उसपर खरा उतरकर योगेंद्र प्रसाद महतो का जीत सुनिश्चित करने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर कांग्रेस गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, अभय सिन्हा, कृष्ण सिंह, मो0 फिरोज, शाहिद इकबाल, राहत इमाम, चैता साव, विजय रविदास, रंजीत रविदास, भंडारी रविदास,झंदलू भुइन्या,अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, महेश रविदास, नारायण रविदास, रामदेव रविदास, अब्दुल रहमान, दीपक रविदास, द्वारिका रविदास, राजकुमार रविदास, रोहित रविदास, प्रेम शंकर रविदास, मनोज रविदास, अनिल रविदास, सुनील कुमार,छोटी राम, अजय रविदास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के माध्यम से ईएसएल कर रहा रेबीज मुक्त कल का निर्माण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *