विधिक सेवा कैम्प में विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 2ता.मोतिहारी l जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन, मोतिहारी के सहयोग से सरकार द्वारा संचालित सामाजिक , कल्याणकारी एवं लाभकारी विभिन्न योजनाओं की सुगम जानकारी , जागरूकता एवं लाभ प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मोतिहारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मोतिहारी के द्वारा विधिक सेवा कैंप का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनसे संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु विधिक सेवा कैंप में विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य ,समाज कल्याण, श्रम संसाधन, आदि स्टॉल का निरीक्षण किया गया । नालसा ( बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 , जिसके अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना, बाल विवाह निषेध योजना, बाल श्रम उन्मूलन योजना, गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एवं अन्य योजना सम्मिलित है ।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच योजना 2023 (सितारा) सम्मिलित है। इस विधिक सेवा कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा निम्न लाभ प्रदान किए गए l 26 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड ,26 लाभुकों को ई-श्रम कार्ड, 04 लाभुकों को आधार कार्ड ,रेड क्रॉस द्वारा 75 लाभुकों को एचआईवी की जांच, 120 की बीपी जांच ,72 लाभुकों को आरबीएस की जांच ,सदर अस्पताल स्वस्थ शिविर में 28 लाभुकों को मेडिकल सुविधा , 56 लाभुकों को एचआईवी जांच की गई ।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ,पूर्वी चंपारण द्वारा पांच दिव्यांगजनों लाभुकों यथा अर्जुन पाल, टुनटुन प्रसाद, राहुल शाह, बिहारी कुमार, विक्की कुमार,को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान किए गए । श्रम संसाधन विभाग, मोतिहारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत 11 लाभुकों यथा श्रीमती मालती देवी मृत्यु लाभ₹200000 , श्रीमती प्रभावती देवी मृत्यु लाभ ₹200000 ,मनोज भगत साइकिल योजना 3500 रुपए, राम उदय राम विवाह सहायता ₹50000, गया ठाकुर विवाह सहायता ₹ 50000, सावित्री देवी विवाह योजना ₹ 50000 , गिरिजा देवी विवाह सहायता ₹50000 , रामनाथ राम विवाह सहायता ₹50000, अमित कुमार नगद पुरस्कार ₹15000 , सत्यम कुमार नगद पुरस्कार ₹25000, एवं लक्ष्मण राय पेंशन ₹1000 प्रतिमाह हेतु चेक प्रदान किया गया l इस अवसर पर मोतिहारी न्याय मंडल के सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सहित लीगल एंड डिफेंस के चीफ ,डिप्टी चीफ, सहायक चीफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मचारी , पैरा विधि स्वयं सेवक सहित विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक ,एडीएस एस, जिला दिव्यांगजन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।