जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर उठाए सवाल, कविंदर गुप्ता ने दिया जवाब

जम्मू, 14 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने डोडा के असर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पर सवाल उठाए, जिस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने पलटवार किया।

दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ना तो सैनिकों को और ना ही आम जनता को सुरक्षित रख पा रही है। मुफ्ती के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बयान आतंकियों की जीत की बात कहता है, जो गलत है। हमारी सुरक्षा बल पूरे संकल्प से लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कैप्टन दीपक की शहादत हुई है। इसके बाद भी महबूबा मुफ्ती तंज कस रही हैं। दीपक की शहादत को सलाम है कि उन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ आतंकी भी मारे गए हैं, जिसकी जानकारी आनी बाकी है। महबूबा मुफ्ती हर चीज़ में राजनीति करती हैं, यह गलत है। हर चीज में राजनीति करना उनकी आदत बन गई है।

बता दें कि डोडा के असर में हुए आतंकी हमले में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। यह हमला 14 अगस्त को हुआ, जब सेना ‘ऑपरेशन असर’ चला रही थी।

ऑपरेशन ‘असर’ को लेकर सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। स्वतंत्रता दिवस 2024 से एक दिन पहले डोडा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी भी घायल हो गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव : टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की होगी बैठक

–आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *