तेलगुडवा मे दुर्घटना के दौरान चोपन सब इंस्पेक्टर के रवैए से पत्रकारो मे नाराजगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-तेलगुडवा में बोलेरो जीप में टक्कर से पाच लोग घायल होने पर स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस बुलाकर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया जहा दो कि हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। वही समाचार कवरेज करने गए पत्रकारों को रोके जाने पर चोपन सब इंस्पेक्टर के रवैए से पत्रकारो मे भी नाराजगी है।

चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा के पास ओबरा के गजराज नगर से कुछ लोग रिश्तेदारी कर जीप से दुध्दी जा रहे थे कि तेलगुडवा बालु डम्पिंग यार्ड से एक बोलोरो अचानक हाइवे पर आ रही जीप‌ मे टक्कर मार दिया जिससे जीप मे सवार दो लोग मीरा देवी पत्नी अनिल भारती उम्र 45वर्ष निवासी दुध्दी, मनोज भारती पुत्र सुकल भारती उम्र 40 वर्ष निवासी दुध्दी गम्भीर चोटे आई जिन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही ज्योति देवी पत्नी स्वः बलवन्त राम उम्र 35वर्ष निवासी दुध्दी,तारा देवी पत्नी शिवशंकर उम्र 38वर्ष निवासी दुध्दी, सुनीता देवी पत्नी संजीव उम्र30 वर्ष निवासी दुध्दी भी घायल है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन मे इलाज चल रहा था।

घटना कि सुचना मिलते हि आस पास के लोग एकत्रित हो गये और एम्बुलेंस बुलाकर घायलो को भेजा जा रहा था तभी चोपन सब इन्पेक्टर के द्वारा घटना स्थल पर पहुचे पत्रकारो को फोटो लेने से मना करने लगे। बीना आइडी कार्ड दिखाए फोटो खिचने वालो को जेल भेज देने कि बाते कहने के बाद स्थानीय लोग भी वहा से हट गये। जिसको लेकर पत्रकारो से बहस भी होने लगी। पुलिस के इस रवैए से स्थानीयो के साथ पत्रकारो मे भी नाराजगी भी है। स्थानीय लोगो की माने तो अगर पुलिस इस प्रकार के रवैए अपनाएगी तो दुर्घटनाओं मे लोग सहयोग कि बजाय दुरिया बनाएगे। ऐसे पुलिस कर्मियो को सार्वजनिक स्थानो पर ड्युटी से हटाना चाहिए।अन्यथा पुलिस, पब्लिक पत्रकारो के द्वारा दुर्घटनाओं मे सहयोगात्मक दुरिया बढेगी।

सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे, जलापूर्ति में न आने पाये कोई समस्या-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *