स्वामी विवेकानंद के जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर कबड्डी, भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मीडिया हाउस 13ता.बेतिया । आज बाबा हरिदास नागा सरस्वती शिशु-बालिका विद्या मंदिर, राजड्योढी बेतिया के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर कबड्डी, भाषण एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ तथा डा वृजबीहारी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित व फीता काट कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में दस दल बनाए गए थे। जिसमें विजेता दल विद्या मंदिर- रामकृष्ण परमहंस टीम कप्तान आयुषी कक्षा- 8th तथा उपविजेता – रानी लक्ष्मीबाई दल कप्तान रोली सिंह,
शिशु मंदिर – विजेता दल सुभाष चन्द्र बोस दल कप्तान – पल्लवी कुमारी -II, उपविजेता – चंद्र शेखर आजाद दल कप्तान – करिश्मा
शिशु मंदिर – विजेता दल सनातन कप्तान – कृष्ण कन्हैया
उपविजेता – छत्रपति शिवाजी दल
कप्तान – बाबा यशराज
कक्षा -5th
इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया-बहन, सभी आचार्य कर्मचारी की सहभागिता रही। खेल प्रमुख श्री नर्वदेश्वर पाण्डेय,अजय सिन्हा,
विद्यालय सचिव रविरंजन यादव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किये।