31 अक्टूबर तक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 28ता.मोतिहारी l मुंशी सिंह महाविद्यालय में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के शीतकालीन सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक है। आवेदन ऑफ लाइन और ऑन लाइन,दोनों तरह से किया जा सकता है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है। केंद्र के समन्वयक प्रो. अमरजीत कुमार चौबे ने बतलाया कि इसके अंतर्गत दो बैच का संचालन किया जाता है जिसमें यू.पी. एस. सी. बी.पी. एस.सी.के लिए 60 और एस. एस.सी. बैंक, रेलवे और पुलिस के लिए 60 छात्र छात्राओं का अलग बैच चलाया जाता है जिसमें छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग दिया जाता है। इसकी अर्हता निम्नवत है,अभ्यर्थी को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए तथा ओ.बी.सी.वर्ग का होना चाहिए। अभिभावक का वार्षिक आय ₹ 300000/तक होना चाहिए। निम्नतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना चाहिए।

नमस्कार, सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएं,डॉक्टर निपू लाल जिला परिषद नौतन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *