लायंस क्लब ने डायबिटीज सप्ताह मनाया

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 27ता.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322E के द्वारा डायबिटीज सप्ताह मनाया जा रहा है । इंटरनेशनल लायंस क्लब ने पूरे विश्व में डायबिटीज जांच को अपने प्रोजेक्ट में प्रमुखता से रखा है l जो अपने शहर में भी लोगों को डायबिटीज बीमारी काफी मात्रा में बढ़ती जा रही है l उसी कड़ी में ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने नि:शुल्क डायबिटीज जांच कराने एवं बढ़ते इस बीमारी से अवेयर – नेस के लिए संकल्प लिया है।इसी क्रम में लगातार 14 वें सप्ताह पर रविवार 26 नवंबर 2023 को शहर के बीचों बीच चरखा पार्क के मेन गेट, स्टेशन रोड में सुबह 7:30 बजे से नि:शुल्क डायबिटीज (मधुमेह) जाँच कैंप लगाया गया। जो ईस्ट चंपारण लायंस क्लब का पर्मानेंट प्रोजेक्ट है। क्लब सदस्य लायन पंकज कुमार द्वारा लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक लैब के टेक्नीशियन टीम द्वारा जांच हेतु ब्लड संग्रह किया गया। चरखा पार्क पर आयोजित कैंप में माइक से जांच कराने के लिए लोगों को प्रचार किया जा रहा था,जो चलते राहगीर मॉर्निंग वॉक पर निकले पुरुष एवं महिलाओं ने डायबिटीज जांच के लिए ब्लड सैंपल दिया।क्लब अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह एवं सचिव सुधीर गुप्ता ने बताया कि,डायबिटीज जांच कैंप शिविर में 89 पुरुष एवं महिलाएं की जांच हेतु ब्लड सैंपल संग्रह किया गया,जो जांच कराने वाले के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर जांच का रिपोर्ट भेजा गया तथा हार्ड कॉपी लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक सेंटर से जाकर जांच कराने वाले ने प्राप्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि,क्लब द्वारा डायबिटीज जांच प्रत्येक सप्ताह लाइव सपोर्ट डायग्नोस्टिक पर डायबिटीज कैंप तो लगाया जाता है,साथ ही महीने में मेगा डायबिटीज जांच कैंप शहर के किसी मुख्य स्थान पर सभी नगर वासियों के लिए प्रचार प्रसार कर लगाया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डायबिटीज जांच हो सके। आगे भी लगातार साप्ताहिक डायबिटीज जांच कैंप क्लब द्वारा लगता रहेगा। इस जांच कैंप में जोनल चेयरपर्सन सुधांशु रंजन कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार सेन उपाध्यक्ष लायन अशोक जायसवाल, सह सचिव लायन आलोक कुमार ,लायन पंकज कुमार, लायन मनीष झा, लायन अनिल कुमार वर्मा, लायन संजीव कुमार, लायन राजू कुमार सहारा, समाजसेवी कौशल सिंह एवं अन्य लायन सदस्यों का उपस्थित रहा।जानकारी सुधीर कुमार गुप्ता
सचिव ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने दी।

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव ,बेखौफ लुटेरों ने एक शख्स से 5 लाख रुपये लूटे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *