नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में लंबू उर्फ कनपुरिया साथी के साथ गिरफ्तार

नोएडा, 13 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस और वाहन चोरों तथा मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक घायल है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा जोड़ियाक तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो दिया।

घायल बदमाश की पहचान धीरज उर्फ धीरेन्द्र परिहार उर्फ लम्बू उर्फ कनपुरिया (उम्र करीब 30 वर्ष), निवासी ग्राम कुनहेठा, थाना विबांर, जनपद हमीरपुर के रूप में हुई है। धीरज के साथी अंकुर गुप्ता (उम्र करीब 25 वर्ष), निवासी जैदी मार्केट बुद्धा मार्ग, थाना मण्डावली, दिल्ली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और तीन स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और वाहन चोरी, मोबाइल फोन स्नैचिंग तथा अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। अभियुक्त अंकुर गुप्ता के खिलाफ भी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है जबकि धीरज उर्फ धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ कनपुरिया के खिलाफ आगरा, नोएडा और गाजियाबाद में तकरीबन 19 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

पुलिस को इस अपराधी की कई दिनों से तलाश थी। इसने वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नैचिंग में इन सभी जगह पर अपने साथी के साथ मिलकर आतंक मचा रखा था।

'हिटमैन' रोहित ने 16 महीने के इंतजार के बाद लगाया वनडे में 32वां शतक

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *