खनन हादसा का मजिस्ट्रियल जॉच, साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं -अपर जिला मजिस्ट्रेट

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Media House सोनभद्र-बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में स्थित मे. कृष्णा माइनिंग वक्र्स की खदान में 15 नवम्बर,2025 को खदान/पहाड़ का हिस्सा भसक जाने से मजदूरों के दबने की दुःखद घटना की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट किये गये नामित, 28 दिसम्बर, 2025 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर बयान व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं, जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) रमेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के तहसील व थाना क्षेत्र ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में स्थित मे० कृष्णा माइनिंग वक्र्स की खदान में 15 नवम्बर,2025 को समय लगभग 3.30 बजे के मध्य खदान/पहाड़ का हिस्सा भसक जाने से मौके पर उसके नीचे मजदूरों के दबने की दुःखद घटना घटित हुई है। उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जॉच जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार की जा रही है। उक्त के परिपेक्ष्य में एतदद्वारा जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि तहसील व थाना क्षेत्र ओबरा में हुई उपरोक्त घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा उनके पास कोई साक्ष्यादि उपलब्ध हो तो 28 दिसम्बर, 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित न्यायालय कक्ष में अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना बयान व साक्ष्य आदि प्रस्तुत कर सकते हैं।











