महाकुंभ 2025 : माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भी आ रहे लाखों श्रद्धालु, अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार को सराहा

महाकुंभ नगर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु बेहतर व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025 में पांचवें माघी पूर्णिमा स्नान का पर्व संपन्न हो चुका है। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का छठा स्नान पर्व होना है। गंगा, यमुना और विलुप्त हो चुकी सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ नगर में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा।

महाराष्ट्र से आए कृष्णा ने बताया, “कुंभ के मेले में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। ऐसी भव्य और दिव्य व्यवस्था पहले कभी नहीं देखने मिली थी और शायद आगे भी न मिले। थोड़ी-बहुत अव्यवस्था हर जगह होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार ने कोई गलती की है। इस बार का कुंभ का आयोजन बहुत अच्छा है।”

महिला श्रद्धालु सुनीता ने बताया, “महाकुंभ में शुरुआती दिनों में भीड़ ज्यादा होने की वजह से थोड़ी अव्यवस्था देखने को मिली थी, लेकिन प्रशासन बहुत बढ़िया काम कर रहा है। सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।”

बुजुर्ग श्रद्धालु मूलचंद शर्मा ने बताया, “सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। यह हमारे जीवन का आखिरी कुंभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बड़े आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं।”

मेरठ से आए रोहित शर्मा ने बताया, “महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर दिल खुश हो गया है। साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। योगी की वजह से सभी श्रद्धालु यह सोचकर आ रहे हैं कि वे सुरक्षित हैं। सारी व्यवस्था ए-1 है। सरकार को इस बड़े धार्मिक आयोजन के लिए दिल से धन्यवाद।”

बिहार : गया पितृपक्ष मेले में भीड़ प्रबंधन की बनी रणनीति, डीएम ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *