सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव के साथ रोड जाम करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।4 नवंबर को समय करीब 10:00 बजे दिन में जगदीशपुर थाना के ग्राम जमुनिया कदम चौक, बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर उमाशंकर प्रसाद उम्र 50 वर्ष, पिता रामचंद्र महतो,गाँव मझरिया किशुन, वार्ड 12 थाना जगदीशपुर निवासी अपने मोटर साइकिल से सब्जी बेचकर वापस अपने घर लौट रहे थे की विपरीत दिशा से आ रही चारपहिया कार से उन्हे धक्का लग गया जिससे उमाशंकर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक की पत्नी रामवती देवी के द्वारा जगदीशपुर थाना कांड संख्या 116/24 दर्ज कराई गई है।
इसके पश्चात मृतक के परिजनो द्वारा मृतक का शव नवका गाँव बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिए जिससे आवागमन बाधित हो गया एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई। वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मृतक के शव को GMCH बेतिया भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मुख्य सड़क पर आवागमन बहाल किया गया। सड़क जाम कर विधि व्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में जगदीशपुर थाना द्वारा कांड संख्या 118/24 दर्ज की गई है।
उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त-सह-मुख्य आरोपी शंभू यादव,पिता स्वर्गीय चनर यादव,गांव बहुआरवा,थाना जगदीशपुर को दिनांक 09/11/24 के रात्रि में गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सड़क जाम या अन्य किसी प्रकार की विधि व्यवस्था उत्पन्न करने पर बेतिया पुलिस ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कारवाई हेतु प्रतिबद्ध है।